वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद आज यानी 7 अक्टूबर, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 58014 के स्तर पर शुरुआती कारोबर कर रहा। तो वहीं निफ्टी में 50 अंकों की गिरावट के साथ 17281 के स्तर पर है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़का। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 82/डॉलर के पार निकला। डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 82.32 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। शुरुआती कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में बिकवाली नजर आ रही है।आज निफ्टी के टॉप गेनर्स Titan, Hero Motocorp, Apollo Hospital, Bajaj Auto, Maruti, SBI Life क्या होगा लॉन्चHero Motocorp- ई-स्कूटर हीरो विडा आज लॉन्च होगी M&M- महिंद्रा की XUV300 Sportz आज लॉन्च होगी किन स्टॉक्स पर रखें नजर- Titan, Dabur, Nykaa, HCL Tech, Mahindra Life, Quess Corp Titan: कंपनी की सालाना बिक्री में 18% की बढ़त, जोड़े 91 नए स्टोर Dabur India: महंगाई के चलते परिचालन मार्जिन को 150-200 आधार अंक कम कर सकती है कंपनीNykaa: खाड़ी देशों में विस्तार को तैयार कंपनी, दुबई के Apparel Group के साथ करेगी कारोबारZee Entertainment: सोनी के साथ मर्जर की मंजूरी के बाद कंपनी के शेयर कारोबार में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुईHCL Technologies: आईटी फर्म ने Google क्लाउड के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की। Google क्लाउड पर 18,000 प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करेगा HCL
