भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया (Brickwork Ratings India) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। नियमों के उल्लंघन के लिए सेबी ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसी के साथ ये आदेश दिया है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को भारत में अपना कारोबार 6 महीने में समेटना है। सेबी ने एजेंसी को कोई नया ग्राहक लेने पर भी रोक लगा दी है। सेबी के अनुसार, Brickwork ने कई नियमों की अनदेखी कर कई तरह के उल्लंघन किए हैं। जैसे, एजेंसी ने उचित रेटिंग प्रक्रिया का पालन नहीं किया और साथ ही रेटिंग देते समय सही तरीके से जांच-परख नहीं की। साथ ही एजेंसी अपने द्वारा दी गई रेटिंग के समर्थन में रिकॉर्ड भी ठीक से नहीं रख पाई। साथ ही Brickwork ने अपने आंतरिक नियमों के तहत समयसीमा का भी पालन नहीं किया। सेबी ने कहा कि ब्रिकवर्क ने रेटिंग की निगरानी से संबंधित सूचना देने में भी देरी की। सेबी ने अपने आदेश में कहा. ‘ब्रिकवर्क क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के रूप में अपने दायित्वों के निर्वहन में पर्याप्त कौशल, जांच-परख को पूरा करने में विफल रही। इससे निवेशक संरक्षण और प्रतिभूति बाजार के व्यवस्थित विकास का मकसद पूरा नहीं हुआ।’
