त्योहारों में खरीदारी अनायास ही बढ़ जाती है। लोग बहुत सारा सामान खरीदना चाहते है। लोगों की इस चाहत को देखते हुए कंपनियां भी इन त्योहारों में तरह-तरह के ऑफर लेकर आती है, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। इन्हीं ऑफरों में से एक ऑफर है क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी, सभी कंपनियां इस ऑफर का इस्तेमाल अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए करती हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना बेहद ही आसान है और इससे ग्राहकों को भी सुविधा होती है। इससे आसानी तो होती है और आप अपनी मनचाही वस्तुओं की खरीदारी भी कर लेते हैं लेकिन इसके साथ ही खर्च बढ़ने की भी संभावना रहती है। इसलिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग आपको जिम्मेदारी और सावधानीपूर्वक करना चाहिए। आइए जानते है कि किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? · क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय आपको अपनी आमदनी का ध्यान रखना चाहिए। · क्रेडिट कार्ड के उपयोग के द्वारा खर्च बढ़ने की संभावना भी रहती है। · यदि आप अपने बजट का ध्यान नहीं रखते है तो आपके कर्ज में चले जाने की संभावना भी रहती है। . आपको क्रेडिट कार्ड की EMI समय से और जिम्मेदारी पूर्वक भरना चाहिए। यदि आप EMI भरने में चूक करते हैं तो आपको मोटा ब्याज और जुर्माना भी देना पड़ सकता है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के फायदे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप आसान किश्तों में महंगा सामान भी खरीद सकते है। इसमें आप अपनी सुविधा अनुसार महीने भर से लेकर 1 से 2 साल तक में पेमेंट कर सकते हैं। यदि आप कोई सामान अभी खरीदना चाहते है तो आपको इंतजार नहीं करना पड़ता और तुरंत खरीदारी कर लेते हैं। क्रेडिट कार्ड होल्डर को तय समय पर पेमेंट करने पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है। लेकिन इस समय के बाद मोटा ब्याज लिया जाता है, इसलिए EMI भरने में कतई लापरवाही न बरतें। इसके अलावा कई कंपनियां NO COST EMI का ऑप्शन भी देती हैं लेकिन उनकी सेवा शर्तों को ध्यान से जरुर पढ़े क्योंकि उसमें छिपे हुए चार्ज भी शामिल हो सकते हैं।
