देश में आज से 5G सेवा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित मोबाइल इंडिया कांग्रेस से 5G की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5जी अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है। यह देश के 130 करोड़ लोगों को 5G का तोहफा है। मुझे खुशी है कि विकसित भारत का संकल्प लेकर भारत के अन्य देशों के साथ किस तरह भारत कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। उन्होंने इसे देश की बहुत बड़ी सफलता बताया। 5G की सुविधा तो आ गई, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को लेना होगा नया सिम ?5G के आने से आपको नयी सिम लेनी पड़ सकती है। लेकिन सिम लेने से पहले महत्वपूर्ण बात ये है की आपका फ़ोन 5G इनेबल्ड हो। आपको अपने फोन की सेटिंग्स में मोबाइल नेटवर्क में जाकर 5G सर्विस को इनेबल करना होगा। Airtel के CEO गोपाल विट्ठल का कहना है कि कंपनी के सभी ग्राहकों के सिम पहले से ही 5G सुविधा के लिए सक्षम हैं। इसलिए उन्हें नए सिम लेने की आवश्यकता नई पड़ेगी। वहीं बात करें अगर Relaince Jio ग्राहकों को, तो उन्हें नया सिम लेना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार महानगरों समेत प्रमुख शहरों में दिवाली के नजदीक 5G का सिम लोगों को मिलने लगेगा। कंपनी का दवा है कि दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर में इसकी 5G सेवा शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि 5G सेवा आने के बाद, नेटवर्क कनेक्टिविटी 4G की तुलना में 5G के नेटवर्क कवरेज कम होगी। लो लेटेंसी के चलते यूजर्स को मोबाइल टावर के आसपास ही रहना होगा।एक्सपर्ट की माने तो, जो यूजर्स नेटवर्क के पास खड़े होकर डाउनलोड करेंगे, वे 1GB की स्पीड हासिल कर सकेंगे। वहीं नेटवर्क टावर से दूर घर या ऑफिस में रहने वाले लोगों को लो-कनेक्टिविटी की समस्या आ सकती है । इसके लिए यूजर्स को छोटा सेल्युलर बेस स्टेशन का भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
