रिलायंस जियो बहुत जल्द बाजार में सस्ता 5जी फोन लांच करने वाली है। कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर सस्ता 5जी स्मार्टफोन उतारने का ऐलान किया है। फोन की शुरुआती कीमत 8000 रुपये से 12000 रुपये के बीच रह सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि जियो स्मार्टफोन अगस्त 2023 तक बाजार में आ सकता है।सबसे सस्ता 5जी फोनजियो ने इससे पहले एक कार्यक्रम में दावा किया था कि कंपनी भारत में सबसे सस्ते 5जी फोन लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा था कि इसकी शुरुआती कीमत 5 हजार रुपये के आस पास रहेगी। बाद में इसके कीमत में और भी कमी की जा सकती है। हालांकि अभी जियो 5 जी फोन के वास्तविक कीमत के लिए इंतजार करना पड़ेगा।कम दाम में बेहतरीन फीचर जियो अपने 5जी फोन में कई नए फीचर लाने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी शुरुआत में 4GB RAM और 32GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन लॉन्च करेगी। इसके साथ ही फोन में 1,600 x 720 pixel रिजॉल्यूशन के साथ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है।फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 480 5G का प्रोसेसर मिलेगा जबकि फोटोग्राफी के लिए 13MP और 2 MP का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। फोन में 5000mAh की बैटरी रहेगी जो 18W के चार्जर को सपोर्ट करेगा।गुगल के साथ समझौताजियो सस्ते 5जी फोन के लिए गूगल के साथ मिलकर काम कर रही है। आकाश अंबानी के जियो चेयरमैन पद पर जाने के बाद ही गूगल और जियो के बीच कई अरब डॉलर का समझौता हुआ था। इस समझौते के अनुसार गूगल 5जी फोन के निर्माण और 5 जी के विस्तार में जियो की मदद करेगी।
