इस साल का फेस्टिवल सेल E-Commerce कंपनियों के लिए काफी लाभदायक रहा। 22 सितंबर को शुरू हुए सेल में कंपनियां पहले चार दिन में ही 24,500 करोड़ रुपये (करीब 3.5 अरब डॉलर) से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस बात की जानकारी मंगलवार को आई वेबसाइट इंडिया टीवी पर छपी रिपोर्ट से मिली। E-Commerce कंपनियां मालामालसमाचार वेबसाइट इंडिया टीवी पैसा के अनुसार सेल के पहले चार दिन में ही 5.5 करोड़ दुकानदारों ने ऑनलाइन खरीदारी की। इसके कारण सकल व्यापारिक मूल्य (Gross Merchandise Value) बढ़कर 5.4 गुणा हो गया। जानकारों के मुताबिक पहले सप्ताह में लगभग 41,000 करोड़ के GMV का अनुमान लगाया गया था और उम्मीद के मुताबिक कंपनियां उस आंकड़े तक पहुचने के करीब है।खूब बिके मोबाइल फोनFestive sale में E-Commerce कंपनियों द्वारा खूब मोबाइल फोन बेचे गए। रिपोर्ट के मुताबिक हर मिनट लगभग 1,100 फोन बेचे गए। पिछले चार दिनों में लगभग 60-70 लाख मोबाइल फोन बिक गए हैं। अगर इसके कुल मूल्य की बात करे तो यह लगभग 11,000 करोड़ हैं।
