जाने माने उद्योगपति और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी को TIME मैगजीन द्वारा विश्व के सौ उभरते सितारों की लिस्ट में जगह मिली है। इस लिस्ट में जगह पाने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं। जगह पाने वाले एकमात्र भारतीयTime 100 Next में जगह पाने वाले आकाश एकमात्र भारतीय है। उन्हें लीडर्स कैटेगरी में जगह मिली है। Time मैगजीन का कहना है कि आकाश अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं। कुछ दिन पहले ही जियो ने गूगल और फेसबुक के साथ कई अरब डॉलर के निवेश पर समझौता किया है। इस समझौते में आकाश की महत्वपूर्ण भूमिका थी।हाल ही में मिली जियो की जिम्मेदारीआकाश अभी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो के चेयरमैन है। इससे पहले वह जियो बोर्ड के सदस्य थे। जियो बोर्ड में आकाश को मात्र 22 वर्ष की उम्र में जगह मिल गई थी। देश में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 43 करोड़ है। कंपनी दिवाली तक दिल्ली, मुंबई सहित 5 मेट्रो शहरों में 5जी सेवा शुरू करने वाली है। इन्हें भी मिली जगहइस लिस्ट में प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका एसजेडए, बास्केटबॉल खिलाड़ी जा मोरेंट, अभिनेता केके पामर, टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज, पर्यावरण कार्यकर्ता फरविजा फरहान और ओनलीफैन्स की भारतीय मूल की सीईओ अम्रपाली गन को भी जगह मिली है।
