समूह की विभिन्न कंपनियों में तालमेल बढ़ाने की योजना के तहत, टाटा मोटर्स फाइनैंस सॉल्युशंस (टीएमएफएसएल) और टाटा मोटर्स फाइनैंस (टीएमएफएल) के बोर्ड 3 अक्टूबर को अलग से बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में टाटा मोटर्स की इन दो फाइनैंस इकाइयों के उधारी परिचालन के विलय की योजना पर विचार किया जाएगा। डेट निवेशकों को भेजी जानकारी में कहा गया है कि टाटा मोटर्स फाइनैंस सॉल्युशंस ने टीएमएफएल का गैर-बैंकिंग वित्त व्यवसाय खरीदने की योजना तैयार की है। टाटा मोटर्स की सहायक इकाई टाटा मोटर्स फाइनैंस होल्डिंग्स की टीएमएफएल में 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सा टाटा मोटर्स फाइनैंस सॉल्युशंस का है। इस साल मार्च तक, टीएमएफएल की ऋण बुक 28,204 करोड़ रुपये की थी, जबकि टीएमएफएसएल के लिए यह आंकड़ा 8,085 करोड़ रुपये था। एक प्रमुख संस्थान के अधिकारी ने नाम नहीं छापने के अनुरोध पर बताया, 'यह विलय टाटा समूह द्वारा समान व्यवसायों को टाटा स्टील जैसे विलय की तरह एक कंपनी के अधीन लाने की योजना का एक हिस्सा है।' संपर्क किए जाने पर टाटा मोटर्स के एक अधिकारी ने कहा कि सभी उधारी गतिविधियां उसकी दो एनबीएफसी के जरिये की जाती हैं, जिनमें नए वाहनों के लिए ऋण की सुविधा टीएमएफएल और पुराने वाहनों तथा कॉरपोरेट संबंधित ऋण टीएमएफएसएल के जरिये दिया जाता है। अधिकारी ने कहा, 'ढांचे को आसान बनाने के प्रयास में, टीएमएफएल का उधारी व्यवसाय अलग किया जा रहा है और इसे टीएमएफएसएल को स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे कि सभी उधारी गतिविधियां एक इकाई के जरिये हो सकें।' टाटा समूह अपनी सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या 29 से घटाकर 15 करने की योजना बना रहा है, जिससे कि एक कंपनी के तहत परिचालन समेकित किया जा सके और आपसी तालमेल का लाभ मिल सके। टाटा समूह की सूचीबद्ध कंपनियों और समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की विभिन्न क्षेत्रों में कई गैर-सूचीबद्ध इकाइयां हैं। फाइनैंस सेगमेंट में, टाटा संस के पास टाटा कैपिटल है, जिसकी आवासीय वित्त समेत विभिन्न वर्टिकल में उपस्थिति है। टाटा संस की दो बीमा उद्यमों में भी प्रत्यक्ष रूप से हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स के मामले में, कंपनी की टाटा मोटर्स फाइनैंस होल्डिंग्स के तहत दो वाहन वित्त कंपनियां हैं। लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से, टीएमएफएल को मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 3,853 करोड़ रुपये राजस्व के साथ 27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि टीएमएफएसएल को 1,048 करोड़ रुपये राजस्व पर 192 करोड़ रुपये का कमजोर मुनाफा हुआ।
