मंगलवार यानी 27 सितंबर को वैश्विक बाजार से मिले मिलेजुले संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार मजबूत शुरुआत की। सेंसेक्स 231 अंक चढ़कर 57,377 अंक पर खुला। तो वहीं निफ्टी ने भी 94 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 17110 के स्तर शुरुआत की। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी नजर आ रही है। FIIs ने सोमवार को कैश में 5101 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 3532 करोड़ रुपये की खरीदारी की।सोमवार को वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सुबह एशियाई सूचकांक मिले-जुले रहे। आज के कारोबार में यह कुछ स्टॉक हैं जिनमें उतार-चढ़ाव होने का अनुमान है: Mahindra Logistics: कंपनी ने गुरुग्राम स्थित लॉजिस्टिक्स फर्म रिविगो सर्विसेज के बी2बी एक्सप्रेस बिज़नेस के अधिग्रहण की घोषणा की है। इससे कंपनी को इस क्षेत्र में अपनी क्षमताओं में तेजी लाने में मदद मिलेगी।Vodafone-Idea: वोडाफोन-Idea और राज्य के स्वामित्व वाली Energy Efficiency Services Ltd उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 33.3 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित करेगी। इसकी पुष्टि दोनों कंपनियों ने बयान जारी कर की है। DLF: DLF गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवास परियोजना शुरू करेगी। यह प्रोजेक्ट लगभग 1,800 करोड़ रुपये का है। इसकी जानकारी DLF के ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश ओहरी ने सोमवार को दी। SAIL: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) एक कोकिंग कोल संकट से जूझ रही है। जिसने कथित तौर पर कंपनी में उत्पादन को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि कंपनी का कोकिंग कोल का स्टॉक तेज़ी से घट रहा है। बता दें, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) राज्य द्वारा संचालित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की एक शाखा है। JSW Energy: इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने लॉन्ग-टर्म सुविधाओं की रेटिंग को 'lND AA-/Stable' से 'IND AA/Stable' कर दिया है।
