E-commerce कंपनियों के लिए इस साल का त्योहारी सेल काफी फायदेमंद रहा। E-commerce प्लेटफार्म पर पिछले साल के सेल के मुकाबले इस साल 28 प्रतिशत अधिक ऑर्डर मिला है। इसकी जानकारी सॉफ्टवेयर-सेवा मंच यूनिकामर्स ने दी है। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार यूनिकामर्स ने बताया कि इस साल के सेल में पिछले दो दिनों में 70 लाख से अधिक ऑर्डर मिले हैं। इस साल के सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी के ऑर्डर में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यूनिकॉमर्स के अनुसार सेल में सबसे अधिक ऑर्डर फैशन उद्योग से जुड़े उत्पादों के मिले हैं। अधिकतर E-commerce प्लेटफार्म पर चल रहा है त्योहारी सेललगभग सभी E-commerce प्लेटफार्म पर 23 सितंबर से ही सेल शुरू है। Amazon, Flipkart, Myntra, Jio Mart जैसी E-commerce प्लेटफार्म पर सेल 23 से चल रहा है जहां कई प्रोडक्ट पर भारी छुट भी मिल रही है। कई बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक और डिस्काउंट मिल रहा है। सेल के पहले 36 घंटे में छोटे, मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप के प्रोडक्ट्स की रिकॉर्ड 10 लाख बिक्री हुई है।छोटे शहरों से भी खूब हो रहा है ऑर्डरसमाचार वेबसाइट न्यूज 18 डॉट कॉम के मुताबिक Amazon India के प्रवक्ता ने बताया कि 75 प्रतिशत ग्राहक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से आते हैं। इस इस श्रेणी के शहरों में हमारे ग्राहकों पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले 36 घंटे में ही हमें पता चल गया कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में हमारे ग्राहकों में काफी वृद्धि हुई है।
