रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने अमेरिका की सोलर कंपनी कैल्क्स कॉर्पोरेशन Caelux Corporation में 12 मिलियन का निवेश किया है। एएनआई की खबर के अनुसार, रिलायंस इस डील के तहत कैल्क्स में 12 मिलियन डॉलर के निवेश के बदले में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के हासिल करेगी।कैल्क्स कॉर्पोरेशन (Caelux Corporation) अमेरिका के कैलिफोर्निया के पासाडेना में स्थित है। ये कंपनी सोलर टेक्नोलॉजी पर काम करती है।कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ने कैल्क्स में 12 मिलियन डॉलर निवेश करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कहा गया कि यह निवेश कैल्क्स की प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी विकसित करने में मदद करेगा। इस डील को नीतिगत निवेश बताया है। यह कैल्क्स की टेक्नोलॉजी व्यावसायीकरण में भी मदद करेगा। वहीं, इस निवेश के बारे में बताते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘कैल्क्स में निवेश विश्व स्तर की प्रतिभा द्वारा समर्थित इनोवेशन के माध्यम से दुनिया में सबसे आधुनिक ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करेगा।’ गौरतलब है कि रिलायंस ग्रीन एनर्जी में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है। कंपनी की अगले तीन साल में चार गीगा- फैक्ट्रियों को तैयार करने की योजना है।
