ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। लेकिन भारत में तेल के दामों पर इसका कोई असर नहीं है। देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज ताजा रेट जारी करती हैं। आज यानी शुक्रवार को देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 23 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बिना किसी बदलाव के पहले वाले ही लागू होंगे। IOCL की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल आज भी पहले के ही भाव में मिलेंगे। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बिना किसी बदलाव के 106.31 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल भी किसी बदलाव के बिना 94.27 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ है। पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल में न बढ़त हुई है न गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल के भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये हैं और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। आपके शहर में क्या है नया रेट नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वाराणसी में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 90.08 रुपये हो गया है। पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
