आज यानी शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का माहौल है। मंदी के डर से अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई। डाओ जोंस 100 अंक फिसला वहीं नैस्डैक भी 1.4 फीसदी गिरा. यूरोप बाजार 1 से 2% फिसले। डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर है। ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर भी असर दिखेगा। खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स आज तेजी पकड़ सकते हैं। खबरों वाले शेयरTata Steel: टाटा स्टील अपनी सात स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों का विलय करेगी। Fortis Healthcare: करीब 15 फीसदी की गिरावट के बाद शुक्रवार को भी शेयर पर रहेगा।Bombay Dyeing: इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 940 करोड़ रुपये तक फंड जुटाएगी कपंनी। Bharat Wire- फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक.HDFC Life- प्रेफरेंशियल आधार पर इश्यू 3.57 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे.PVR-Inox Leisure- 'नेशनल सिनेमा डे' पर 75 रुपये में फिल्म टिकट मिलेंगे.IT Stocks- Accenture के अनुमान के मुताबिक रहे Q4 के नतीजे. आय 15% बढ़कर 1540 करोड़ डॉलर रही. ऑपरेटिंग मार्जिन- 0.1 फीसदी बढ़कर 14.7 फीसदी. M&M- EV को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ डॉलर तक फंड जुटाएगी.M&M Finance- RBI का M&M फाइनेंस को सख्त निर्देश. थर्ड पार्टी लोन रिकवरी तुरंत बंद करें.Hero Motocorp- मोटरसाइकिल, स्कूटर की कीमत 1000 रुपये तक बढ़ाई. बढ़ी हुई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो चुकी है.
