इंडोनेशिया के बाली में 20 देशों के समूह (जी-20) के वाणिज्य, उद्योग और निवेश मंत्रियों की बुधवार से शुरू हुई बैठक में मंत्रियों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निपटान व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा की, जिससे उस तक कुशल और सुगम पहुंच सुनिश्चित हो सके।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान व्यवस्था में सुधार को लेकर हुई चर्चा में हिस्सा लिया। गोयल ने ट्विटर पर लिखा है, ‘डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान व्यवस्था में सुधार को लेकर चर्चा में भाग लिया। बैठक अमेरिकी वाणिज्य मंत्री (यूएसटीआर) कैथरीन ताई ने बुलाई थी। बैठक में विवाद निपटान व्यवस्था तक कुशल तथा सुगम पहुंच को लेकर उसे मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की गई।’ यूएसटीआर के साथ बैठक अहम है क्योंकि जून में हुई डब्ल्यूटीओ की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक के दस्तावेजों में यह वादा किया गया है कि विवाद निपटान निकाय को अगले 2 साल में बहाल किया जाएगा। विवाद निपटान का शीर्ष न्यायालय या अपीली निकाय करीब 3 साल से काम नहीं कर रहा है क्योंकि अमेरिका ने नए न्यायधीशों की नियुक्ति रोक रखी है।इस निकाय ने 10 दिसंबर, 2019 से कामकाज बंद कर दिया। उसके बाद से करीब 24 अपील दाखिल की गई है। खबरों के मुताबिक इसमें 4 अपील भारत ने दाखिल की है। मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर गोयल ने यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वादिस डोंब्रोवस्किस से भी मुलाकात की।
