वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज कहा कि भारत ने मेडिकल उपकरणों के लिए निर्यात संवर्धन परिषद का गठन किया है। एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि मेडिकल उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद औषधि विभाग के अधीन होगी। इसका मुख्यालय नोएडा में होगा। साथ ही इसके कार्यालय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी होंगे। परिषद निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उनके उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद करेगी।एसोसिएशन आफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (एआईएमईडी) के फोरम कोऑर्डिनेटर राजीव नाथ ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी खबर है। इससे भारत के मेडिकल उपकरणों के विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। मेडिकल उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी और आखिरकार भारत सरकार के डीओपी के तहत इसका गठन हो गया है। इस रणनीतिक कदम से निर्यात को बढ़ाने की दिशा में दीर्घकालीन लाभ होगा और मेडिकल उपकरण क्षेत्र में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि को बल मिलेगा।’भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 23,766 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरणों का निर्यात किया, जो इसके पहले के 19,736 करोड़ रुपये के निर्यात की तुलना में अधिक है।
