वर्ष 2025 तक अक्षय ऊर्जा पर 100 प्रतिशत निर्भरता का लक्ष्य हासिल करने की अपनी कार्ययोजना तहत एमेजॉन ने बुधवार को भारत में अपनी पहली बड़ी स्तर वाली अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं - राजस्थान स्थित तीन सोलर फार्म की घोषणा की। इनमें भारत स्थित डेवलपर रीन्यू पावर द्वारा विकसित की जाने वाली 210 मेगावॉट परियोजना, स्थानीय डेवलपर एम्प एनर्जी इंडिया द्वारा विकसित की जाने वाली 100 मेगावॉट की परियोजना और ब्रुकफील्ड रीन्यूएबल द्वारा विकसित की जाने वाली 110 मेगावॉट की परियोजना शामिल हैं।वर्ष 2021 के अंत तक कंपनी अपने पूरे कारोबार में 85 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा स्तर तक पहुंच चुकी थी। एमेजॉन ने देश के 14 शहरों में अपने फुलफिलमेंट केंद्रों पर 23 नई सोलर रूफटॉप परियोजनाओं की भी घोषणा की, जिनमें अतिरिक्त 4.09 मेगावॉट अक्षय ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता है। एमेजॉन इंडिया के निदेशक (कस्टमर फुलफिलमेंट, आपूर्ति श्रृंखला और एमेजॉन परिवहन सेवाएं) अभिनव सिंह ने कहा कि इससे देश में 19.7 मेगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता के साथ सोलर रूफटॉप परियोजनाओं की कुल संख्या को 41 हो जाएगी, जो देश में एमेजॉन के फुलफिलमेंट नेटवर्क को सशक्त बनाने में योगदान करेंगी।एमेजॉन ने यह भी घोषणा की कि वह 71 नई अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में अतिरिक्त 2.7 गीगावॉट की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के साथ वैश्विक स्तर पर अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसमें दक्षिण अमेरिका में कंपनी की पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना - ब्राजील में एक सोलर फार्म तथा पोलैंड में इसका पहला सोलर फार्म भी शामिल हैं। पूरी तरह से चालू होने के बाद एमेजॉन का वैश्विक अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो 50,000 गीगावॉट घंटे की स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगा, जो हर साल 46 लाख अमेरिकी घरों को बिजली देने के लिए जरूरी बिजली के बराबर है।कंपनी के अनुसार देश में इन तीन सोलर फार्म में प्रति वर्ष 10,76,000 मेगावॉट घंटे की अक्षय ऊर्जा उत्पन्न करने की कुल क्षमता होगी, जो नई दिल्ली में औसत आकार के 3,60,000 से अधिक घरों को हर साल बिजली देने के लिए पर्याप्त है।एमेजॉन वेब सर्विसेज के मुख्य कार्याधिकारी एडम सेलिप्स्की ने कहा कि हम अपने उन कार्यालयों, फुलफिलमेंट केंद्रों, डेटा केंद्रों और स्टोरों को बिजली देने के लिए नई पवन और सौर परियोजनाओं को ऑनलाइन कर रहे हैं, जो सामूहिक रूप से वैश्विक स्तर पर करोड़ों ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं तथा हम वर्ष 2025 तक अपने पूरे कारोबार में 100 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा के स्तर तक पहुंचने की राह पर हैं।रीन्यू पावर के साथ एमेजॉन की परियोजना राजस्थान में 210 मेगावॉट का एक सोलर फार्म है, जिसे भारत में किसी प्रौद्योगिकी कंपनी द्वारा सबसे बड़े सौर कॉरपोरेट के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) में से एक माना जा रहा है और यह ऐसी सबसे बड़ी एकल बिजनेस-टु-बिजनेस (बी2बी) परियोजना है, जिसे रीन्यू पावर भारत में विकसित कर रही है।रीन्यू पावर के संस्थापक, चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी सुमंत सिन्हा ने कहा कि चूंकि हम भारत के ऐतिहासिक स्वच्छ ऊर्जा बदलाव का समर्थन करते हैं, इसलिए एमेजॉन जैसी वैश्विक अगुआ के साथ हमारा काम कॉरपोरेट क्षेत्र और व्यापक अर्थव्यवस्था को डीकार्बोनाइज करने में अहम है।
