बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 21 सितंबर से सभी Under graduate ( UG ) कोर्सेस के लिए एडमिशन शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार UG पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए BHU की आधिकारिक वेबसाइट – bhuonline.in पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि प्रवेश पोर्टल केवल उन उम्मीदवारों के लिए खुला है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2022 के लिए उपस्थित हुए है। कैसे करें आवेदन ? आवेदन करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें। स्टेप 1: BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं। स्टेप 2: पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। स्टेप 3: अब सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट करें। स्टेप 4: उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस सबमिट करें। स्टेप 5: अंत में सभी दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें और सबमिट करें। बता दें, एडमिशन के लिए अप्लाई करने से पहले स्टूडेंट्स कोर्स की पात्रता की जांच जरूर कर लें। उम्मीदवारों के पंजीकरण के आधार पर ही प्रवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और प्रासंगिक जानकारी के लिए नियमित रूप से अपने e-mail और विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहे। ध्यान रहे, स्टूडेंट्स के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर है।
