कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे राजू श्रीवास्तव बीते कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे। 40 दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों की एक टीम लगातार इनके स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास कर रही थी लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। बता दें, 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।राजू श्रीवास्तव, 1980 के दशक से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद से काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया। श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे।
