अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की भी सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और IT शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव है। हालांकि, ऑटो, मेटल, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 20 अंकों की गिरावट के साथ 59700 के स्तर परकारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 17800 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। BSE पर आज 2761 शेयरों ट्रेडिंग हो रही है। FIIs ने मंगलवार को कैश में 1196 करोड़ रुपये तो DIIs ने 132 करोड़ रुपये की खरीदारी की।खबरों के नजरिए से इन स्टॉक्स पर आज दिन भर रहेगी नजर-Central Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (net NPAs) और कैपिटल रेशियो जैसे मापदंडों का पालन करने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से हटा दिया।Mahindra & Mahindra (M&M): घरेलू ऑटो प्रमुख ने कहा कि वह किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज से स्वराज इंजन में 296 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 17.41 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।Cipla: मंगलवार को निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में फार्मा प्रमुख Cipla के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही। हालांकि, अमेरिकी बाजार में वृद्धि का अनुमान शेयर के लिए लाभ को बढ़ावा देगा।Yes Bank: यस बैंक बोर्ड ने जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन को 48,000 करोड़ रुपये के स्ट्रेस्ड लोन की बिक्री को मंजूरी दे दी। SpiceJet: एयरलाइन ने लागत कम करने के लिए 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है। Jindal Stainless: 23 सितंबर को कंपनी की बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में फंड जुटाने के लिए सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड, दोनों तरह के नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर होगी चर्चा।Stocks in F&O ban: बुधवार को F&O प्रतिबंध अवधि में डेल्टा कॉर्प, एस्कॉर्ट्स, इंडिया सीमेंट्स, पीवीआर और आरबीएल बैंक स्टॉक रहे।
