फेड पॉलिसी के आने से पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव दिखाई दिया। Dow Jones 313 अंक गिकर 30,706 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में भी 110 अकों की गिरावट दर्ज की गई। S&P 500 1.13 फीसदी गिरा। मंगलवार को फेड पॉलिसी की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली।खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स आज सुर्खियों में रहेंगे। बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर-Central Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (net NPAs) और कैपिटल रेशियो जैसे मापदंडों का पालन करने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से हटा दिया। हाई नेट एनपीए और संपत्ति पर नकारात्मक रिटर्न के कारण जून 2017 में सेंट्रल बैंक को पीसीए के तहत रखा गया था।Mahindra & Mahindra (M&M): घरेलू ऑटो प्रमुख ने कहा कि वह किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज से स्वराज इंजन में 296 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 17.41 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।Cipla: मंगलवार को निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में फार्मा प्रमुख Cipla के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही। हालांकि, अमेरिकी बाजार में वृद्धि का अनुमान शेयर के लिए लाभ को बढ़ावा देगा।Yes Bank: यस बैंक बोर्ड ने जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन को 48,000 करोड़ रुपये के स्ट्रेस्ड लोन की बिक्री को मंजूरी दे दी। इस बीच, आरबीआई ने अपने पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी को तीन साल के लिए यस बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।SpiceJet: एयरलाइन ने लागत कम करने के लिए 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है। स्पाइसजेट पिछले चार साल से घाटे में चल रही है और 50 फीसदी से भी कम उड़ानें संचालित कर रही है।Jindal Stainless: 23 सितंबर को कंपनी की बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में फंड जुटाने के लिए सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड, दोनों तरह के नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर होगी चर्चा।Stocks in F&O ban: बुधवार को F&O प्रतिबंध अवधि में डेल्टा कॉर्प, एस्कॉर्ट्स, इंडिया सीमेंट्स, पीवीआर और आरबीएल बैंक स्टॉक रहे।
