उत्तर प्रदेश में जल्द ही नई लेखपाल की भर्तियां आने वाली हैं। इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की अधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें। क्योंकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही आने की उम्मीद है। वर्तमान में यूपीएसएसएससी लेखपाल के 8085 पदों को भरने के प्रक्रिया पूरी करने वाला है। लेखपाल की भर्ती का मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कभी भी आ सकता है। खबरों के मुताबिक, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि लेखपाल की मुख्य परिक्षा के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लेखपाल की 4500 भर्ती की नोटिफिकेशन निकाल सकता है। खबरों के मुताबिक, आयोग ने इन रिक्त पदों पर भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदेश में इस साल 4443 लेखपालों की रिवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है जिसके चलते लेखपाल के करीब साढ़े चार हजार पद खाली हो गए हैं। मंडल में लेखपाल के कितने पद भरे जाने है उसके आधार पर अधियाचन राजस्व परिषद को जल्द ही मुहैया कराया जाएगा।ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब कभी भी लेखपाल 8085 भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। बता दें कि आयोग ने लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 31 जुलाई को हुई थी। जिसकी आंसर की 1 अगस्त को जारी कर दी गई थी। उम्मीदवार अपनी परीक्षा के नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आयोग ने आसंर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 7 अगस्त दी थी, इसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।बता दें कि लेखपाल 8085 भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यूपीएसएसएससी राजस्व लेखपाल परीक्षा 31 जुलाई को 12 जिलों के 501 केंद्रों पर हुई थी।
