प्रेशर कूकर निर्माता हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड ने अब फाइनेंशियल सेक्टर में भी एंट्री कर ली है। प्रेशर कूकर के साथ ही ये कंपनी अब अपनी एफडी या फिक्स्ड डिपॉसिट की सेवा के लिए भी जानी जाएगी। कंपनी ने अपनी एफडी स्कीम आज यानी कि 20 सितंबर से लागू कर दी है। कंपनी ने ग्राहकों को एफडी पर 8 फीसदी रिटर्न देने का ऑफर दिया है। कंपनी ने इस मामले में जारी की गए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कंपनी इस एफडी सेवा को 3 अवधियों के लिए जारी कर रही है और इसमें 13 महीने, 24 महीने और 36 महीने के तीन अवधि के एफडी शामिल हैं। अलग अवधि पर अगल ब्याज की सुविधा कंपनी द्वार जारी इन तीनों एफडी की अवधि की ब्याज दर अलग-अलग है। 13 महीने वाली अवधि के लिए ग्राहकों को 7.5 फीसदी ब्याज दिया जाएगा वहीं 24 महीने के लिए 7.75 फीसदी का ब्याज निर्धारित किया है, इसके अलावा जो ग्राहक 36 महीने की अवधि के लिए एफडी कराते हैं कंपनी उन्हें 8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज देगी। इसके अलावा ICRA की ओर से कंपनी को रेटिंग AA दी गई है। कितने रुपये की करानी होगी एफडी कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तीनों अवधियो की एफडी में कम से कम 25000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं इसके ब्याज भुगतान के लिए निवेशकों को 2 विकल्प दिए जाएंगे। छमाही आधार पर ब्याज का भुगतान ग्राहक चुन सकते हैं, इसके अलावा क्युमुलेटिव आधार पर भी एफडी अवधि के अंत में ब्याज पाने के विकल्प को चुना जा सकता है। क्युमुलेटिव विकल्प में ब्याज का भुगतान एफडी की अवधि के समाप्त होने पर होता है। इससे हर महीने मिलने वाला ब्याज कंपाउंडिंग हो सकता है जो कि सालाना 8.3 फीसदी तक पहुंच सकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने हॉकिन्स कुकर्स को AA- की स्टेबल रेटिंग दी है। कंपनी की ये रेटिंग कई सालों से लगातार बरकरार है।
