लोगों के घर पर ही ज्यादा समय बिताने और बाहर जाने में कमी के रुझान दिखाई दिए। सर्च इंजन गूगल के डेटा के मुताबिक पिछले सप्ताह खुदरा और मनोरंजन स्थलों के साथ-साथ राशन, दवा की दुकानों और कार्यस्थलों पर जाने की तादाद में भी कमी आई। सर्च इंजन गूगल अनाम लोकेशन डेटा का इस्तेमाल कर यह अंदाजा लगाती है कि महामारी के दौरान लोगों की गतिविधि कैसी रही। पिछले हफ्ते देश में बिजली की खपत में कमी आई और कम बिजली उत्पादन तथा मांग की वजह से वर्ष 2019 के स्तर से इसमें काफी अंतर दिखा। बिजली उत्पादकों ने ताजा हफ्ते के दौरान रोजाना औसतन 431 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। उससे पिछले हफ्ते के दौरान बिजली उत्पादन रोजाना 461.5 करोड़ यूनिट था। इसकी तुलना में 2019 के समान हफ्ते के दौरान बिजली उत्पादन 380.9 करोड़ यूनिट था।पिछले सप्ताह करीब 337,000 वाहनों का पंजीकरण हुआ। यह उससे एक हफ्ते पहले के स्तर के समान ही था। वर्ष 2019 की समान अवधि के दौरान भी इसमें तेजी देखी गई थी। नतीजतन 2019 के मुकाबले यह अंतर बढ़ा है। वाहनों के पंजीकरण से जुड़े ताजा साप्ताहिक आंकड़े 2019 की तुलना में 7 फीसदी कम हैं और पिछले से पिछले हफ्ते इसमें 1.5 फीसदी का अंतर देखा गया। हवाई यात्रा से जुड़े आंकड़े स्थिर हैं। रोजाना औसतन 343,000 यात्रियों ने 2,601 विमानों में यात्रा की। यह एक हफ्ते पहले की तुलना में एक फीसदी अधिक है। पिछले से पिछले हफ्ते 2,590 विमानों में 340,000 यात्रियों ने यात्रा की। ताजा हफ्ते के दौरान भारतीय रेल ने अच्छी वृद्धि दर्ज की। रेल के जरिये होने वाली माल ढुलाई में 14.12 फीसदी की तेजी आई जबकि उससे एक हफ्ते पहले इसमें 9.34 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी। रेलवे की माल ढुलाई से होने वाली कमाई में भी 19.22 फीसदी की तेजी आई और पिछले से पिछले हफ्ते इसमें 14.96 फीसदी की तेजी रही थी। बिज़नेस स्टैंडर्ड अर्थव्यवस्था की साप्ताहिक तस्वीर का अंदाजा लेने के लिए इन संकेतकों का जायजा लेता है। वैश्विक स्तर के विश्लेषक समान संकेतकों का जायजा ले रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था की स्थिति का अंदाजा मिल सके क्योंकि अर्थव्यवस्था से जुड़े आधिकारिक डेटा अक्सर देर से जारी होते हैं। गूगल मोबिलिटी के आंकड़े देर से जारी होते हैं। ताजा आंकड़े 14 सितंबर के हैं। बाकी सभी डेटा रविवार 18 सितंबर के हैं।
