देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मोबाइल फंड ट्रांसफर (USSD सर्विस) पर लगने वाले SMS चार्ज को हटा दिया गया है। अब ग्राहक बिना किसी चार्ज दिए लेनदेन कर सकेंगे। इसकी जानकारी बैंक ने ट्वीट कर दी। ग्राहकों को होगा फायदाबैंक के इस कदम से ग्राहकों को काफी फायदा होगा। आपको बता दें कि इससे पहले मोबाइल फंड ट्रांसफर (USSD सर्विस) के लिए ग्राहक को निर्धारित SMS चार्ज बैंक को देना होता था। पूरे देश में भारतीय स्टेट बैंक के 45 करोड़ से अधिक ग्राहक है। इस मामले में जानकारी देते हुए बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा, “मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब SMS शुल्क माफ, यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।”क्या होता है USSD बैंकिगUSSD यानी Unstructured Supplementary Service Data एक खास तरह का कोड होता है जिसका उपयोग मोबाइल को संतुलित करने के लिए किया जाता है। आप फोन में USSD कोड के माध्यम से रिचार्ज जरूर किया होगा। USSD कोड (*) से शुरू होता है और ( #) से खत्म होता है। सरकार द्वारा USSD बैंकिंग के लिए *99# शुरू किया गया था। यूएसएसडी या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा का उपयोग आमतौर पर टॉक टाइम बैलेंस या खाता जानकारी की जांच करने और मोबाइल बैंकिंग लेनदेन के लिए किया जाता है।
