इंटरनेट कॉमर्स कंपनी मीशो भी एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह इस महीने अपनी सबसे बड़ी त्योहारी सेल का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। सॉफ्टबैंक समर्थित इस कंपनी को अपने 80 प्रतिशत ऑर्डर छोटे कस्बों और शहरों समेत ग्रामीण भारत से हासिल होने की संभावना है। मीशो की ‘मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ 23 सितंबर को शुरू होगी और यह फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ और एमेजॉन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ के साथ चलेगी। मीशो ने कहा है कि उसकी यह सेल ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों पर आधारित है। इसमें उनकी जरूरतों, त्योहारी सीजन के दौरान उनके उत्साह और खरीदारी रुझानों को शामिल किया गया है। मीशो के सीएक्सओ (बिजनेस) उत्कृष्ट कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मीशो पारंपरिक ई-कॉमर्स कंपनियों की पहुंच से दूर ग्राहकों पर लगातार ध्यान बनाए हुए हैं। फेस्टिव सेल मीशो को भारत में हर किसी के लिए इंटरनेट कॉमर्स के प्रसार को बढ़ावा देने का प्रमुख अवसर प्रदान करती है। हम मुख्य तौर पर भारत के लिए निर्माण और समाधान पर केंद्रित हैं, क्योंकि हम देश के हरेक कोने से उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को अपने मंच पर लाना चाहते हैं।’ मीशो के पास अपनी सभी 30 श्रेणियों में 6.5 करोड़ से ज्यादा सक्रिय प्रोडक्ट लिस्टिंग्स होंगी। जहां फैशन मुख्य बनी रहेगी, वहीं कंपनी को होम ऐंड किचन, फर्नीशिंग, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, और एक्सेसरीज में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा उत्पाद उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। कंपनी का कहना है कि अन्य प्लेटफॉर्मों के मुकाबले मीशो पर उत्पादों की कीमतें करीब 15-20 प्रतिशत कम हैं।
