DRDO Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने नौकरी (Sarkari Naukri) ढूंढ रहे युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।बता दें कि DRDO ने कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र, (DRDO-CEPTAM) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्निकल A के पदों (DRDO Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। जानिए DRDO की इस नई वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के बारे में:कुल पद- 1901 पदों का विवरणसीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: 1075 पद तकनीशियन-ए: 826 पदशैक्षिक योग्यतासीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या संबद्ध विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए। तकनीशियन-ए: 10वीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए. आयुसीमा18 से 28 वर्ष DRDO Recruitment 2022 के लिए वेतनसीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: पे मैट्रिक्स लेवल-6 (35400-112400 रुपये) तकनीशियन-ए: पे मैट्रिक्स लेवल -2 (19900-63200 रुपये)DRDO Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रियासीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: टीयर- I (सीबीटी)-स्क्रीनिंग टेस्ट; टियर- II (सीबीटी) – चयन परीक्षा तकनीशियन-ए: टीयर- I (सीबीटी) – चयन परीक्षा; टियर- II – ट्रेड / स्किल टेस्ट आवेदन शुल्कसामान्य, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए -100 रुपये आवेदन करने के लिए इस इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.drdo.gov.in/ पढ़े आधिकारिक नोटिफिकेशन: https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/ceptm-advertisement-documents/AdvtCEPTAM02092022_2.pdf DRDO Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू- 3 सितंबर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर
