देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों को मुफ्त बिजली स्कीम (free Electricity in Delhi) का लाभ जारी रखने के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा। आप सब्सिडी पाने के लिए 7011311111 डायल कर सकते हैं। बता दें, वैकल्पिक सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 है।शुक्रवार 16 सितंबर तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के लोग इस योजना का लाभ लेने के तेज़ी दिखा रहे हैं। सिर्फ 3 दिन में ही 6 लाख से ज़्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं। दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्लीवासी अक्टूबर से मुफ़्त बिजली योजना का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब वे इसका विकल्प चुनते हैं। वर्तमान में, सब्सिडी लाभ डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध हैं। नई योजना, वोलेंट्री सब्सिडी स्कीम (VSS), की घोषणा बुधवार को की गई थी। अब निवासियों को लाभ प्राप्त करना जारी रखने के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा। वैकल्पिक सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 है। बुधवार को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ग्राहक दिल्ली में बिजली सब्सिडी का लाभ जारी रखने के लिए 7011311111 डायल कर आप खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं।दिल्ली के निवासियों को हर महीने 200 यूनिट से कम बिजली की खपत करने पर कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है। जबकि 400 यूनिट तक की खपत करने वालों को उनके बिलों पर 800 रुपये तक की 50% सब्सिडी मिलती है।बता दें, दिल्ली में कुल 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। जिसमे से 57 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। उसमें से भी 30 लाख लोग ऐसे हैं जिनका बिजली का बिल शून्य आता है क्यूंकि स्कीम के तहत दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है। वहीं 200 से 400 यूनिट पर बिजली का बिल आधा आता है, ये लाभ उठाने वालों की संख्या 16-17 लाख है।सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें:आप सब्सिडी के लिए दो तरह से अप्लाई कर सकते है। पहला तरीका है फॉर्म भर कर अप्लाई करने का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में अब बिजली पर सबको सब्सिडी नहीं मिलेगी, सिवाए उन लोगों के जो इसकी मांग करेंगे। बिजली पर सब्सिडी पाने वालों के पास एक फॉर्म भेजा जाएगा, इसे भरकर जमा कराना होगा। इसके बाद उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।फॉर्म भरने के भी दो तरीक़े है: ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑनलाइन तरीका:आपको अपने BSES पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले SMS पर आए लिंक को क्लिक करके दिए गए फॉर्म को भरना होगा। ऑफलाइन तरीका: आपको अपने नवीनतम बिल के साथ मिले सब्सिडी फार्म को पूरी सही जानकारी के साथ भर कर अपने नज़दीकी बिजली कार्यालय में जमा करना होगा। दूसरा तरीका है मिस्ड कॉल करके अप्लाई करने का आप 7011311111 नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको बस दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल मरना ह। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। उस SMS में एक लिंक दिया होगा। आपको लिंक पर क्लिक करना है। लिंक क्लिक करते ही WhatsApp पर एक फॉर्म खुल जाएगा। फार्म को भरने से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। बता दें, 7011311111 नबंर पर SMS के अलावा अगर आप WhatsApp पर Hi लिख दें तो भी फॉर्म आ जाएगा। हालांकि, जिन लोगों ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया हुआ है, उन्हें सरकार की तरफ से फॉर्म भेजा जाएगा। आवेदन के तीन दिन के भीतर कंफर्मेशन भेज दिया जाएगा।
