अगर आप भारतीय खाद्य निगम में काम करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) में बंपर भर्ती आई है। FCI ने विभिन्न विभागों के इंजीनियर, असिस्टेंट, अकाउंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में सबकुछ:- कुल रिक्तियां- 5043पदनाम- Junior Engineer (Civil, Electrical / Mechanical), Stenographer Grade II, Assistant Grade III General, Assistant Grade III Accounts, Assistant Grade III Technical, Assistant Grade III Depot, Assistant Grade III Hindi शैक्षणिक योग्यता- अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताआयु सीमा- 18 वर्ष से 27 वर्ष आवेदन शुल्क- सामान्य, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए -500 रुपयेअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए- कोई शुल्क नहींकैसे होगा चयन- परीक्षा के माध्यम से। आवेदन शुरू- 06 सितंबर 2022आखिरी तारीख- 05 अक्टूबर 2022 आधिकारिक वेबसाइट- https://ibpsonline.ibps.in/fcineaug22/
