यदि आपके पास अधिक पैसों की बचत नहीं हो पाती है। लेकिन फिर भी आप निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप केवल 100 रुपये प्रति महीना जमा करके भी अच्छी-खासी बचत कर सकते है। अधिकांश लोग अपना पैसा ऐसी जगह लगाना चाहते है जहां पहली बात तो पैसा डूबने का खतरा ना हो। इसके अलावा आगे चलकर समय के साथ उसमें अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो। इसलिए यदि आप भी अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह लगाना चाहते है तो पोस्ट आफिस की यह स्कीम आपके बहुत ही काम की है। इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट ( POST OFFICE RECURRING DEPOSIT) है। यह एक सरकारी स्कीम है, इसलिए इसमें धोखाधड़ी होने की संभावना ना के बराबर है। इसके अलावा इसमें आपको 5.8 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज भी मिलेगा। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल या 3 साल जैसी आपकी इच्छा हो उसी के हिसाब से आप इस योजना में अपने पैसे लगा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 18 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है। इसमें आप अकेले या ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे का अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे का अकाउंट अकेले भी खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने के लिए कोई बहुत ज्यादा रकम की जरूरत नहीं पड़ती है। यदि आपके पास केवल 100 रुपये है तब भी आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें प्रत्येक तिमाही ब्याज की गणना होती है। हर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपके पैसे बढ़ते रहते हैं। इस योजना में निवेश करके आप भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप पोस्ट ऑफिस की इस RD में प्रति महीना 10,000 भी जमा करते है, तो आज से 10 साल बाद आपको कुल मिलाकर 16,28,963 रुपये मिलेंगे। यह एक अच्छी-खासी रकम है। इससे आपको भविष्य की चिंता कम ही करनी पड़ती है। इसमें आपका रिस्क भी बहुत ज्यादा नहीं है। सरकारी स्कीम है तो इसमें विश्वास और भरोसे की कमी भी नहीं है। इससे आपको अपने पैसे की सुरक्षा के बारे में अधिक चिंता नहीं करनी पड़ती है।
