शुक्रवार 16 सितंबर के कारोबार में Vedanta के शेयरों की कीमत में 6 फीसद से अधिक की गिरावट आई हैं। इसका करण सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के प्रस्तावित बिज़नेस को लेकर कंपनी द्वारा दी गयी सफाई है। Vedanta ने गुरुवार 15 सितंबर 2022 को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था कि सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग Vedanta limited नहीं, बल्कि उसकी होल्डिंग कंपनी Volcan Investments Limited करेगी। जिसके बाद शुक्रवार को बाज़ार खुलते ही Vedanta के शेयर को नुकसान का सामना करना पड़ा। BSE पर इंट्राडे में Vedanta का शेयर 6.5% गिरकर 287 रुपये के भाव पर आ गया है। Vedanta के स्टॉक में बड़ी गिरावट से निवेशकों के 10,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा रुपये डूब गए हैं। बता दें, Vedanta के गुजरात में भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की खबर के बाद इसके शेयर की कीमत पिछले दो कारोबारी सत्रों में लगभग 15% बढ़ी थी। निवेशकों को हजारों करोड़ का नुकसान Vedanta के स्टॉक्स में गिरावट से निवेशकों को भरी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर में गिरावट से निवेशकों के 10,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा पैसे डूब गए। 16 सितंबर 2022 को शेयर 6.5% गिरकर 287 रुपये पर आ गया। जबकि 15 सितंबर 2022 को स्टॉक 314.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
