पंजाब के मुख्यमंत्री राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वे आजकल जर्मनी के दौरे पर हैं। जर्मनी के अपने इस दौरे में सीएम भगवंत मान ने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW के मुख्यालय में कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की। राज्य में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स को लुभाने पहुंचे सीएम मान ने इस मुलाकात के बाद दावा कि या कि BMW कंपनी पंजाब में अपना ऑटो पार्ट्स प्लांट्स की एक यूनिट लगाने को तैयार है। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कंपनी के इस प्लांट के लगने के बाद से राज्य में औद्योगिक विकास होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। वहीं सीएम मान के इस दावे के एक ही दिन बाद BMW इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस दावे को नकार दिया। कंपनी ने अपने प्रेस रिलीज में लिखा कि भारत में अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए कंपनी तत्पर है लेकिन फिलहाल BMW इंडिया पंजाब में मैन्यूफैक्टरिंग प्लांट लगाने को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रही है। पंजाब सरकार ने भी जारी की थी प्रेस रिलीजCM मान के ट्वीट के साथ ही पंजाब सरकार ने भी एक प्रेस रिलीज में लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW के पंजाब में ऑटो पार्ट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की जानकारी दी गई थी।
