Apple के बाद अब गूगल भी अपने फ्लैगशिप Google Pixel स्मार्टफोन को भारत में बनाने पर विचार कर रही है। अभी तक Google के अधिकतर फोन चाइना में बनते हैं लेकिन चाइनीज मार्केट में लगातार गिरावट के चलते कंपनी अब इसे भारत और वियतनाम में बनाने पर विचार कर रही है।कितने फोन बनाएगी गूगलएक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने कुल फोन उत्पादन का 10 से 20 प्रतिशत भारत में असेंबल करना चाहती है। कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए कंपनी ने भारतीय मैन्युफैक्चर्स से 10 लाख पिक्सल स्मार्टफोन बनाने के लिए बिड सब्मिट करने का ऐलान किया है। अब तक यह चीन में बन रहा है लेकिन चीनी बाजार में बढ़ते गिरावट और महामारी के कारण लगातार प्रतिबंध के कारण कंपनी अब इसे भारत में बनाने पर विचार कर रही है।Apple भी कर चुका है ऐलानiPhone बनाने वाली कंपनी Apple पहले ही भारत में फोन बनाने की घोषणा कर चुकी है। एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के फोन का प्रोडक्शन भारत में करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और भारत अमेरिका की बढ़ती नजदीकियां को देखते हुए एप्पल ने यह फैसला लिया है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। एप्पल भारत में स्मार्टफोन बाजार को बढ़ते देख यहां iPhone के साथ साथ iPad बनाने पर भी विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आईफोन 14 के नए मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर के आखिर या नवंबर में पूरा हो जाएगा।PLI योजना का मिल रहा लाभभारत सरकार की बहुचर्चित योजना प्रोडक्शन लिंक्ड इनीशिएटिव (PLI) के कारण स्मार्टफोन कंपनियां भारत में निर्माण में रुचि दिखा रही है। देश की पीएलआई योजना के तहत 14 सेक्टर में 2.34 लाख करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव मिला है। सरकार ने पिछले साल ऑटोमोबाइल, कलपुर्जे, व्हाइट गुड्स, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सहित 14 क्षेत्रों के लिए लगभग दो लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इस योजना को शुरू किया था। अब धीरे धीरे इस योजना का लाभ दिख रहा है।
