अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है, क्योंकि रेलवे ने 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है।देश के युवाओं के लिए पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) भर्ती सेल (आरआरसी) ने अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। बता दें कि इस भर्ती के बारे में रोजगार समाचार पत्र (10 से 16 सितंबर 2022) में नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इच्छुक या योग्य हैं वह इन पदों के लिए 04 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन भर्तियों को स्पोर्ट कोटा (Sports Quota Jobs) के तहत भरा जाएगा। शैक्षिक योग्यता: अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार का 12वीं पास/ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसमें अप्लाई करने के लिए खिलाड़ियों ने 01/04/2020 से 30/08/2022 तक चैंपियनशिप में खेल उपलब्धि पात्रता मानदंड (अधिसूचना में दिए गए) प्राप्त किए हैं और साथ ही वह सक्रिय हैं। बता दें कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी (Sports Quota Jobs)। कैसे करें अप्लाई: 1. RRC की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें- https://www.rrcwr.com 2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। 3. अपने दस्तावेज़ से जुड़ी जानकारी फॉर्म में भरें 4. ऑनलाइन फीस भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दें। इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिकता: रेलवे की इस भर्ती के जरिए कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी, कबड्डी, जिम्नास्टिक, क्रिकेट, बैडमिंटन और हॉकी खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी। आयु: कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RRC की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.rrcwr.com पर जा सकते हैं।
