दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद ब्रह्मास्त्र आखिरकार शुक्रवार को रिलीज हो गई। ब्रह्मास्त्र को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 150 करोड़ के पार पहुंच गई है। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 75 करोड़ की कमाई की। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन अभिनीत ब्रह्मास्त्र महंगे बजट वाली फिल्म है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म की लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है। बहरहाल इस फिल्म को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ दर्शक इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन बता रहे हैं। फिल्म के वीएफएक्स, कॉन्सेप्ट और एक्शन सीन्स की खूब तारीफ हो रही है। मगर कुछ दर्शक फिल्म की कहानी और डायलॉग्स की आलोचना कर रहे है। स्टार स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन्स के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 85 करोड़ रुपये कमा लिए, जिससे ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा की कुल कमाई 160 करोड़ रुपये हो गई है। अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की दो दिनों की कमाई शेयर करते हुए लिखा है कि दुनिया मे प्यार से बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है। इस फिल्म को इतना प्यार और अपनापन देने के लिए सभी दर्शकों का धन्यवाद।
