पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू का रविवार (11 सितंबर) की सुबह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। कृष्णम राजू 83 वर्ष के थे। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियां छोड़ गए हैं।बता दें, उन्हें टॉलीवुड सिनेमा में रिबेल स्टार के रूप में जाना जाता था। 'बाहुबली' स्टार प्रभास इनके भतीजे थे।इस दिग्गज अभिनेता ने अपने करियर में 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। जिनमें जीवन तरंगलू, मन वूरी पांडवुलु, अंतिमा थीरपू और अमरा दीपम जैसी सफल फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार अपने भतीजे प्रभास के साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' में देखा गया था।अस्पताल के सूत्रों से पता चला कि वह COVID-19 से पीड़ित थे। उन्हें 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वह दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके थे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में काम किया था।
