अगर आपका बैंक आकउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) या इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में है तो अपको लोन लेना पड़ सकता महंगा पड़ सकता है। बता दें कि BOB और IOB ने कर्ज वितरण की अपनी सीमांत लागत-आधारित उधारी दरों (MCLR Rates) को बढ़ा दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, MCLR दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गई है। आईओबी ने सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी एमसीएलआर दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है जो की शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस नए बदलाव से उपभोक्ताओं के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा। कार, पसर्नल और होम लोन भी होंगे महंगे आपको बता दें कि एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी होने से अब सभी प्रकार के कर्ज महंगे हो जाएंगे। इनमें कार, पसर्नल और होम लोन शामिल हैं। सूचना के मुताबिक एक-वर्षीय एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत हो गया है, जबकि दो साल एवं तीन साल का एमसीएलआर दर 7.80 प्रतिशत कर दिया गया है। BOB का लोन भी महंगाबता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक-वर्षीय MCLR rates को बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है। वहीं छह महीने की एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि तीन साल की एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ऋण दरें 12 सितंबर से प्रभावी होंगी।
