टाटा ग्रुप अपने एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया, एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का कार्यालय एक छत के नीचे लाने पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2023 तक कंपनी गुरुग्राम में तीनों कंपनियों का एक कॉमन ऑफिस शुरू करेगी। कंपनी मार्च 2023 तक गुरुग्राम के वाटिका (One on One) कॉम्प्लेक्स में कंपनी का संयुक्त कार्यालय शुरू करेगी।कंपनी के एक अधिकारी ने समाचार वेबसाइट मिंट से कहा कि कंपनी ने अपने विभिन्न क्षेत्रीय संगठन ढांचे को भंग कर दिया है। अब कंपनी एकीकृत संगठन तैयार करने पर काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि बिखरी हुई टीमों का एकीकरण, आपसी प्रबंधन और निकटता होने के कारण कार्यों में आसानी होगी। पुराना कार्यालय खाली कर रही एयर इंडियाएयर इंडिया ने देशभर में अपने कार्यस्थलों को एक साथ लाने की रणनीति के तहत सितंबर से उन कार्यालयों को खाली करना शुरू कर दिया है जिनका संचालन अभी सरकारी स्वामित्व वाली संपत्तियों से हो रहा है। अब सारे कार्यालय टाटा समूह की विस्तार समेत अन्य एयरलाइनों के कार्यालयों के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आधुनिक परिसर में लाए जाएंगे। एयर इंडिया के कर्मचारी बड़ी संख्या में नई दिल्ली में एयरलाइंस हाउस, सफदरजंग कॉम्प्लेक्स, जीएसडी कॉम्प्लेक्स और आईजीआई टर्मिनल वन पर हैं। दिल्ली में संसद भवन के नजदीक एयरलाइंस हाउस में भी इसका कार्यालय है। अभी फिलहाल इन सभी स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों को गुरुग्राम में अस्थायी कार्यालय में स्थानांतरित किया जाएगा।पिछले साल टाटा ने एयर इंडिया को खरीदा थाअक्टूबर 2021 में टाटा ग्रुप ने लगातार घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में खरीदा था। विमानन कंपनी एयर इंडिया को टाटा ग्रुप को हैंडओवर करने की प्रक्रिया गुरुवार 27 जनवरी 2022 को आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई थी। टाटा ग्रुप इसके साथ साथ और कई एयरलाइन कंपनियों का संचालन करती है। एयर एशिया इंडिया में 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है।
