आमिर खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं की हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के दो महीने बाद मल्टीप्लेक्स के मालिकों को शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से काफी उम्मीद है। वे इस पर बड़ा दांव लगा रहे हैं ताकि उन्हें इस तिमाही (जुलाई-सितंबर) में अच्छा मुनाफा मिल सके। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज हो रही है जब विश्लेषकों के मुताबिक कुल बॉक्स ऑफिस कमाई में जुलाई-अगस्त (कोविड के स्तर से पहले) के दौरान 20 फीसदी तक की गिरावट आई और सिनेमाघरों में दर्शकों की तादाद में औसतन 25-27 फीसदी से 20-22 फीसदी तक की कमी देखी गई। सूचीबद्ध मल्टीप्लेक्स कंपनियों की शेयर कीमतों में भी बॉक्स ऑफिस कमाई में दिख रही कमी की चिंता झलकी और पीवीआर लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में 9.74 फीसदी तक की कमी आई और इसने 8 सितंबर को 1,922 रुपये के स्तर को छू लिया।हालांकि कुछ अच्छी खबर भी हो सकती है। धर्मा प्रोडक्शन के सूत्रों के मुताबिक देश में यह फिल्म 5,000 से अधिक स्क्रीनों पर और विदेश में 3,000 स्क्रीनों और पांच भाषाओं, हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है। पीवीआर श्रृंखला की 650 स्क्रीन पर फिल्म रिलीज की जाएगी। इनकी अग्रिम बुकिंग के आंकड़े ने पहले ही 10 करोड़ रुपये के स्तर को छू लिया है। पीवीआर लिमिटेड के प्रमुख (कारोबार, योजना और रणनीति) और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी का कहना है, ‘हमारी अग्रिम बुकिंग ने पहले ही 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है और हमारा मानना है कि गुरुवार रात तक 2 करोड़ रुपये तक की बुकिंग और होगी। यह दक्षिण भारत की ब्लॉकबस्टर डब फिल्मों से भी अधिक कमाई कर रही है। ऐसे में यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि पिछले दो महीने से कई बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था और लेकिन इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा चल रही थी।’
