सज्जन जिंदल के नियंत्रण वाली जेएसडब्ल्यू ग्रुप वित्त वर्ष 2032 तक 20 अरब डॉलर की सकल व्यावसायिक वैल्यू (जीएमवी) के लक्ष्य के साथ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स को बिल्डिंग मैटेरियल उद्योग में ई-कॉमर्स दिग्गज बनाने की तैयारी कर रही है।दिसंबर 2021 में समूह की ई-कॉमर्स पहल के तौर पर शुरू की गई जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स उसके स्टील, सीमेंट और पेंट व्यवसायों के लिए अतिरिक्त वितरण इकाई है। भविष्य में इनमें से प्रत्येक सेगमेंट में कंपनियों का बड़ा हिस्सा जेएसडब्लयू वन से हासिल होने की संभावना है। लेकिन इससे थर्ड पार्टी ब्रांड भी जुड़े होंगे।वित्त वर्ष 2032 तक 20 अरब डॉलर की जीएमवी के लक्ष्य में से जेएसडब्ल्यू उत्पादों का योगदान 65 प्रतिशत रहने की संभावना है, शेष भागीदारी गैर-जेएसडब्ल्यू की होगी। जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, 'हमारा मानना है कि यह समूह के लिए बेहद बड़ा बी2बी ई-कॉमर्स दांव होगा।' जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स मौजूदा समय में दो व्यावसायिक खंडों में परिचालन करता है: बी2बी स्पेस में जेएसडब्ल्यू वन एमएसएमई प्लेटफॉर्म और बी2सी स्पेस में जेएसडब्ल्यू वन होम्स प्लेटफॉर्म्स।जिंदल ने कहा कि व्यवसाय ने सालाना वृद्धि दर के संदर्भ में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और अच्छी तेजी दर्ज की थी। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 का समापन 3,000 करोड़ रुपये की जीएमवी के साथ होगा। वित्त वर्ष 2024 के लिए लक्षित जीएमवी 1 अरब डॉलर है।एमएसएमई सेगमेंट और होम्स में परिचालन का दायरा देश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों तक सीमित है। जिंदल ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक हम पूरे दक्षिण और पश्चिम भारत को शामिल कर लेंगे और वित्त वर्ष 2024 के अंत तक पूरे देश में सेवाएं मुहैया कराएंगे।'
