एप्पल (Apple) को iPhone की लांचिंग के साथ ही एक बड़ा झटका लगा है। ब्राजील की सरकार ने एप्पल (Apple) के कई मॉडल को अपने देश में बिक्री पर रोक लगा दी है। इसमें एप्पल के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलो में से एक iPhone 12 भी शामिल है। सरकार द्वार iPhone 12 और उसके बाद आये सभी मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगाई गई है। क्यों लगाया गया बैन ब्राजील की सरकार द्वारा उन सभी मॉडल्स पर की बिक्री पर बैन लगाया है जिसके डिब्बे में चार्जर और इयरफोन नहीं होते हैं। यानी iPhone 12 और उसके बाद की सीरीज पर बैन लगाया गया है। एप्पल (Apple) का कहना है कि वह ब्राजील सरकार के इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।आपको बता दें कि एप्पल (Apple) ने पर्यावरण का हवाला देते हुए फोन के साथ चार्जर और इयरफोन देना बंद कर दिया है। इसके साथ ही ब्राजील की सरकार ने चार्जर और इयरफोन ने देने के कारण एप्पल (Apple) पर 23.8 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। ग्राहकों को करना पड़ता है अधिक खर्चब्राजील की सरकार का कहना है कि एप्पल (Apple) के इस नियम के कारण ग्राहकों को फोन खरीदने के बाद भी चार्जर और ईयर फोन खरीदने में रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जिसके कारण उनके जेब पर अधिक बोझ बढ़ता है। बाद में भी ग्राहको को एप्पल के स्टोर से ये दोनों चीजो खरीदनी ही पड़ती है तो इससे पर्यावरण को क्या फायदा मिलता है। सरकार का कहना है कि इस बात में कोई तर्क नहीं है कि बिना चार्जर के स्मार्टफोन बेचने से पर्यावरण को सुरक्षा मिलती है।iPhone 14 की लांचिंग के बाद बड़ा झटकाएप्पल (Apple) ने कल ही फार आउट (Far Out) कार्यक्रम के बाद आईफोन 14 को लांच किया है। आईफोन 14 के लांचिंग पर पूरी दुनिया की नजर थी। एप्पल (Apple) द्वारा iPhone 14 के चार मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro को लॉन्च किया गया है। एप्पल (Apple) को अपने इस मॉडल से काफी उम्मीद है, ऐसे में ब्राजील जैसे बड़े मार्केट में वहां की सरकार द्वारा बैन लगाना कंपनी के लिए बड़ा झटका है।
