भारती एयरटेल के मुख्य कार्याधिकारी गोपाल विट्ठल ने बुधवार की शाम ग्राहकों को भेजे पत्र में कहा कि कंपनी ने एक महीने के अंदर अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है। विट्ठल ने कहा है, 'हमें एक महीने के अंदर अपनी 5जी सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। दिसंबर तक हम प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम होंगे। इसके बाद हम पूरे देश को इन सेवाओं के दायरे में लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे।' भारती एयरटेल ने शुरू में अपनी 5जी सेवाएं अगस्त में शुरू करने का संकेत दिया था। प्रतिस्पर्धी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, और कोलकाता समेत प्रमुख शहरों में अपनी 5जी सेवाएं दीवाली तक शुरू कर देगी। जियो ने 2023 के अंत तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है।विट्ठल ने कहा कि एयरटेल की 5जी सेवा ऐसी स्पीड मुहैया कराएगी, जो मौजूदा समय में जताए जा रहे अनुमान के मुकाबले 20-30 गुना अधिक हो सकती है। यह सेवा विशेष जरूरतों के लिए नेटवर्क को सुगम बनाएगी। विट्ठल ने पत्र में लिखा है कि यदि आप गेम खेलने के शौकीन हैं और शानदार अनुभव चाहते हैं तो हम आपको तेज और अबाधित नेटवर्क मुहैया कराने में सक्षम होंगे।
