घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को भी को नरमी बनी हुई है। आज बाजार में गिरावट जारी है। 30 कंपनियों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में 147.35 अंको की गिरावट दर्ज की गई यानी सेंसेक्स मे कुल 0.25 फीसदी की कमी देखी जा रही है। जिससे सेंसेक्स 59,049.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 50 कंपनियों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 25.65 अंको की कमी दर्ज की गई। जिससे निफ्टी 17,629.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यानी निफ्टी-50 में कुल 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। बैंक निफ्टी में 162.25 अंको की यानी 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जिससे बैंकनिफ्टी 39,504 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
