मेडिकल परीक्षा NEET UG 2022 का रिजल्ट आज यानी 7 सितंबर को जारी किया जायेगा। 17 जुलाई को आयोजित हुई NEET की परीक्षा में कुल 18,72,343 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इन उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जायेगा। NEET UG Result 2022 सबसे पहले चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। कैसे चेक करें रिजल्ट-रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले NEET UG की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट पर क्लिक करें। नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी में अप्लाई करने वालों में से 95 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक आंसर की जारी की थी। कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय दिया गया था।
