भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बंपर भर्ती निकाली हैं। अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो SBI की इस वैकेंसी के बारें में जरूर जान लें। SBI ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। कुल रिक्तियां- 665पद नाम- ग्राहक संबंध कार्यकारी, क्षेत्रीय प्रमुख, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), वरिष्ठ संबंध प्रबंधक, रिलेशनशिप मैनेजर, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस), मैनेजर (बिजनेस डेवलपमेंट), सेंट्रल ऑपरेशंस टीम शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार सकते हैं एप्लाई। आयु सीमा-20 वर्ष से 50 वर्ष आवेदन शुल्क-सामान्य, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए -750 रुपये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए- कोई शुल्क नहीं कैसे होगा चयन- योग्य आवेदकों के मार्क्स और अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिन्हें पर्सनल इंटरव्यू या टेलीफोन या वीडियो इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि आवेदकों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। कितनी होगी सैलरी (CTC)- मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस) - 18 से 22 लाख रुपये सेंट्रल ऑपरेशनंस टीम-सपोर्ट - 10 से 15 लाक रुपये मैनेजर (बिजनेस डेवलेपमेंट) - 18 से 22 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - 12 से 18 लाख रुपये सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर - 10 लाख से 22 लाख रुपये प्रोजेक्ट डेवलेपमेंट मैनेजर (बिजनेस) - 18 से 22 लाख रुपये रिलेशनशिप मैनेजर - 5 से 15 लाख रुपये रिलेशनलशिप मैनेजर (टीम लीड) - 10 से 28 लाख रुपये रिजनल हेड - 20 से 35 लाख रुपये कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव - 2.50 लाख से 4 लाख रुपयेजरुरी जानकारीआखिरी तारीख- 20 सितंबर 2022 आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in पढ़िए ऑफिशियल नोटिफिकेशन- https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/300822-ADV_RAW_NEW_FINAL.pdf/fa5658ce-5aa3-3e6a-e324-8c2d8a0342fa?t=1661863308809
