रिजर्व बैंक की ओर से रिपो रेट बढ़ने के ऐलान के बाद से अब बैंक भी अपनी ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बैंक RBL, ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी जारी कर दी है। अब RBL Bank के सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ये नई दरें 5 सितंबर 2022 यानी कि आज से लागू हो जाएंगी। RBL Bank अब अपने ग्राहकों को अधिकतम बढ़ी हुई ब्याज दरों के बाद 6.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज देगा। बता दें कि इस सेविंग्स डिपॉजिट अकाउंट में NRI और NRO भी शामिल हैं, यानी कि इस कैटेगरी के लोग भी RBL Bank में सेविंग्स अकाउंट खोल सकता है और बढ़ी हुई नई ब्याज दरों का फायदा उठा सकता है। किसे और कितना बढ़कर मिलेगा ब्याजRBL Bank के सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा तो वहीं 1 लाख से 10 लाख रुपए की जमा राशि पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 25 लाख रुपए जमा राशि पर 6 फीसदी ब्याज और 25 लाख से 1 करोड़ रुपए की जमा राशि पर 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। बता दें कि पहले ये दर 6 फीसदी थी लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर बढ़ने के बाद इसमें 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया गया है।तिमाही आधार पर मिलेगा ब्याजRBL बैंक के मुताबिक, बैंक खाते में हर दिन के बैलेंस के हिसाब से ब्याज जोड़ेगा और तिमाही आधार पर खाते में सेविंग्स खाते का ब्याज जमा किया जाएगा। हर साल ब्याज का पैसा 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को जमा किया जाएगा।
