क्रेडिट सुइस के विश्लेषकों को परिसंपत्ति वर्ग के तौर पर इक्विटी 3-6 महीने की अवधि के लिहाज से आकर्षक नहीं लग रहे हैं और उन्होंने अपनी रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दी है। साथ ही क्रेडिट सुइस का यह भी मानना है कि निवेशकों को भरोसा नहीं खोना चाहिए और उन्हें मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तरों को देखते हुए बाजारों से निकलने की सलाह दी जाती है। क्रेडिट सुइस का मानना है कि केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर वृद्धि पर जोर दिए जाने के बाद बाजार कारोबारी अब धीमी वृद्धि, मंदी की गहराती आशंका, ऊंची मुद्रास्फीति के परिवेश के साथ जूझ रहे हैं। क्रेडिट सुइस के वैश्विक मुख्य निवेश अधिकारी माइकल स्ट्रोबेक ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है, ‘इससे परिसंपत्ति कीमतों में उतार-चढ़ाव फिर से बढ़ने का संकेत मिला है, जैसा कि हमने साल के पहले 6 महीनों में दर्ज किया था। इस तरह से अगले कुछ महीने दबावपूर्ण रहने के आसार हैं, क्योंकि बाजार नए उतार-चढ़ाव के अनुरूप ढलने की कोशिश करेंगे। गिरावट का जोखिम हे। यही वजह है कि हमने इक्विटी के लिए अपनी पोजीशन घटाकर अंडरवेट रेटिंग पर जोर दिया है।’ स्ट्रोबेक ने कहा है कि विकसित और उभरते बाजार, दोनों की इक्विटी के लिए प्रतिफल परिदृश्य कुछ समय के लिए कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि बाजारों में अत्यधिक उम्मीदों का असर दिखा था, जैकसन होल सिम्पोजियम से पहले पर्याप्त आर्थिक वास्तविकताओं का नहीं। स्ट्रोबेक ने कहा, ‘पोर्टफोलियो स्तर पर, हम इक्विटी पोजीशन घटाकर कई वर्षों में पहली बार महत्वपूर्ण आवंटन स्तर से नीचे ला रहे हैं। फिलहाल निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में नवीनता लाने की कोशिश हरसंभव तौर पर बरकरार रखनी चाहिए, जिसमें वैकल्पिक निवेश और निजी बाजार भी शामिल हों। इक्विटी पर अंडरवेट होने का मतलब इक्विटी बाजारों से पूरी तरह निकल जाना नहीं है।’ कॉरपोरेट आय क्रेडिट सुइस का कहना है कि सभी क्षेत्रों में सुस्त अर्थव्यवस्था का बाजार परिदृश्य पर दबाव पड़ रहा है और इससे खासकर कॉरपोरेट आय पर आगामी महीनों में गिरावट की आशंका गहराती दिख रही है। स्ट्रोबेक ने कहा, ‘मांग कमजोर हो रही है, जबकि आपूर्ति श्रृंखला की स्थिति काफी हद तक कमजोर हुई है। जिंस कीमतें नीचे आई हैं। हालांकि श्रम और आवासीय बाजार की चुनौतियों की वजह से सेवा क्षेत्र अमेरिका में कीमत वृद्धि का प्रमुख कारक बना हुआ है।
