अगर आप दिल्ली में बैठकर हैदराबाद की मशूहर बिरयानी खाना चाहते हैं तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो आपकी ये ख्व्वाहिश जल्दी ही पूरा करने जा रहा है। आपको बता दें कि Zomato ने लेजेंड्स नाम से इंटरसिटी फूड डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। हालांकि ये सुविधा अभी केवल कुछ चुनिंदा शहरों के लोगों को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपना नया प्रोजेक्ट कोलकाता, लखनऊ व हैदराबाद समेत कुछ अन्य शहरों के लिए शुरू कर रही है। यानी अब लज़ीज़ खाने का शौक रखने वाले लोग दिल्ली में रहकर भी कोलकाता, लखनऊ या हैदराबाद के रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि रेस्टोरेंट में ताजा खाना तैयार होने के तुरंत बाद एयर ट्रांजिट के दौरान इसे सुरक्षित रखने के लिए रीयूजेबल और टैम्पर-प्रूफ कंटेनरों में पैक किया जाता है। साथ ही खाना खराब न हो उसके लिए 'स्टेट-ऑफ द आर्ट मोबाइल रेफ्रिजरेशन' का इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह भी कहा है कि खाने को प्रिजर्व करने के लिए किसी भी प्रकार के प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। ‘इंटरसिटी लेजेंड’ को विस्तार करने की योजना कंपनी इस नए प्रोजेक्ट को आने वाले दिनों में कई अन्य शहरों में भी शुरू करेगी। कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए 100 से अधिक एयरपोर्ट के साथ साझेदारी कर सकती है। इससे पहले गुरुग्राम में कंपनी ने 10 मिनट में फूड डिलीवरी की भी सेवा शुरू की थी।
