त्योहारी सीजन नजदीक आ गया है, इसलिए देश की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां एमेजॉन और फ्लिपकार्ट अपनी गोदाम क्षमता बढ़ा रही हैं। एमेजॉन इंडिया ने आगामी त्योहारी सीजन की तैयारी के लिए महाराष्ट्र के पुणे में अपना छंटनी एवं डिलिवरी नेटवर्क बढ़ाने की घोषणा की है। एमेजॉन त्योहारों के दौरान अपनी सबसे बड़ी सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ का आयोजन करती है। पुणे वाले विस्तार के बाद अब एमेजॉन इंडिया के पास महाराष्ट्र में 6 छंटनी केंद्र, छंटाई के लिए 5 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह और करीब 215 एमेजॉन एवं साझेदार डिलिवरी स्टेशन होंगे। बुनियादी ढांचे के इस विस्तार से महाराष्ट्र के 1.3 लाख से अधिक विक्रेताओं को इस त्योहारी सीजन में ज्यादा उत्पादों पेश कर और तुरंत डिलिवरी कर ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। नया छंटनी केंद्र 1.25 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो शहर और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में डिलिवरी केंद्रों तक पैकेज को पहुंचाने में मदद देता है। एमेजॉन इंडिया के निदेशक (ग्राहक आपूर्ति, आपूर्ति श्रृंखला और वैश्विक विशिष्ट आपूर्ति) अभिनव सिंह ने कहा, ‘महाराष्ट्र हमारे लिए हमेशा महत्त्वपूर्ण राज्य रहा है और यह विस्तार स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी बुनियादी ढांचे एवं तकनीक पर लगातार निवेश कर रही है, जिससे आमदनी के बेहतर अवसरों समेत काम के सैकड़ों मौके पैदा हो रहे हैं।’ कंपनी ने पुणे में अपने डिलिवरी नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। यह पुणे में एक नया डिलिवरी स्टेशन बनाएगी, जो 15,000 वर्ग फुट जगह में फैला होगा। इस स्टेशन से एमेजॉन इंडिया को अपने अंतिम छोर के डिलिवरी नेटवर्क को मजबूत करने और पुणे शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में तेजी से डिलिवरी करने में मदद मिलेगी। डिलिवरी स्टेशन एमेजॉन इंडिया की अंतिम छोर की डिलिवरी के शुरुआती बिंदु हैं, जिनमें ऑर्डर आए हुए उत्पाद फुलफिलमेंट सेंटर एवं छंटनी केंद्रों से एकत्रित होते हैं और आसपास के इलाकों में ग्राहकों के दरवाजे पर पहुंचाए जाते हैं। महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘एमेजॉन इंडिया और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के लगातार निवेश से राज्य के एमएसएमई को अपनी पहुंच बढ़ाने, स्थानीय रोजगार के मौके बढ़ाने और अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान करने में मदद मिलेगी।’ एमेजॉन की मुख्य प्रतिस्पर्धी फ्लिपकार्ट भी अपनी सबसे बड़ी सेल ‘बिग बिलियन डेज’ के लिए कमर कस रही है। कोलकाता से करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हरिनघाटा में फ्लिपकार्ट के बड़े उत्पादों के आपूर्ति केंद्र में भर्तियां जोरों पर चल रही हैं। इस केंद्र में हर दिन करीब 400 लोगों को नियुक्त किया जा रहा है। यह रफ्तार आगे सुस्त पड़ने के आसार नहीं हैं क्योंकि यह दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अपनी बिग बिलियन डेज (बीबीडी) सेल की तैयारियों में जुटी है। 110 एकड़ में बने इस केंद्र में अभी 3,000 से 3,500 लोग काम कर रहे हैं। इस केंद्र का बिल्ट-अप क्षेत्र 20 लाख वर्ग फुट का है और भंडारण के लिए 6 मंजिलों पर 50 लाख घन फुट जगह है। फ्लिपकार्ट में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बद्री ने कहा कि बीबीडी की तैयारियों के क्रम में उपयुक्त लोगों को नियुक्त करना, सही उत्पादों का स्टॉक तैयार करना और बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जा रहा है।
