एयर इंडिया अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-पूर्व वेतन बहाल करेगी। विमानन कंपनी के सीएमडी विल्सन कैंपबेल ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी 1 सितंबर से अपने चालक दल के सदस्यों के लिए लेओवर भत्ते और भोजन व्यवस्था में भी बदलाव करेगी। एयर इंडिया और अन्य भारतीय विमानन कंपनियां कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के दौरान लागत में कटौती के मद्देनजर अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी और चालक दल के सदस्यों के लेओवर भत्ते को कम कर दिया था। इसके अलावा उनके भोजन की व्यवस्था में भी कटौती की गई थी। कैंपबेल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा है, ‘हालांकि हमें लाभप्रदता की ओर लौटने और एयर इंडिया को वैश्विक विमानन में ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। ऐसे में कोविड-19 संबंधी अधिकतर प्रतिबंधों का खत्म होना महत्त्वपूर्ण और स्वागत योग्य पड़ाव है।’ कैंपबेल ने कहा कि विमानन कंपनी अपने सभी कर्मचारियों के लिए वेतन कटौती को बहाल करेगी और 1 सितंबर से चालक दल के भत्ते एवं भोजन व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा।
