अगस्त का महीना समाप्त होने वाला है। त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है जिसके कारण अगले महीने में बैंक में कई दिनों की छुट्टी रहने वाली है। आइए जानते है सितंबर में कब कब बंद रहेंगे बैंक:5 सितंबर- रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 8 सितंबर 2021-इस दिन श्रीमंत शंकरदेव तिथि होने के कारण कई बैंकों में अवकाश रहेगा।9 सितंबर 2021-तीज के कारण कई बैंकों में छुट्टी रहेगी।10 सितंबर 2021- गणेश चतुर्थी के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।11 सितंबर 2021-दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।12 सितंबर 2021- रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा।17 सितंबर, 2021- विश्वकर्मा पूजा के कारण बैंक का अवकाश रहेगा।19 सितंबर 2021-रविवार होने के कारण बैंक में अवकाश रहेगा। 20 सितंबर 2021-इंद्र जात्रा होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।21 सितंबर 2021-नारायण गुरु समाधि दिवस होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।25 सितंबर 2021-चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।26 सितंबर 2021-रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। हालांकि कई राज्यों में इन तिथियों में परिवर्तन हो सकते हैं क्योंकि इसमें कई पर्व ऐसे हैं जो कुछ खास राज्यों में ही मनाए जाते हैं।
